Jammu-Kashmir में तैनात Security forces ऐसे निपटेंगे Winter से | वनइंडिया हिन्दी

2019-10-29 157

Over 1.2 lakh items of thermal inner wear, more than 60 thousand jackets, sleeping bags and blankets, close to 70 insulated pre-fabricated barracks with accommodation for 40 in each, more than 1,500 heaters, over 100 specially-designed toilets, hundreds of common bath spaces, thousands of litres of kerosene and miles of tin sheet. Extra forces face Valley winter Since the Centre’s decision, it has dispatched more than 700 companies of paramilitary forces drawn from the CRPF, BSF, SSB and ITBP to Kashmir to maintain law and order.

जम्मू-कश्मीर में ठंड शुरू होने के साथ ही यहां तैनात क़रीब 70 हज़ार अतिरिक्त जवान कड़ाके की सर्दी से निपटने की तैयारी में हैं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के दौरान से घाटी में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात हैं। जवानों को ठंड से बचाने के लिए पूरा इंतजाम किया जा रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक क़रीब एक लाख बीस हज़ार से अधिक थर्मल इनर आइटम, क़रीब 60 हज़ार ज़्यादा जैकेट, स्लीपिंग बैग और कंबल, डेढ हज़ार से अधिक हीटर, 100 से ज़्यादा विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए टॉयलेट, हजारों लीटर केरोसिन और टिन की चादर की व्यवस्था की जा रही है।

#jammukashmir #securityforces #winter

Videos similaires